छत्तीसगढ़
अज्ञात लोगों ने महिला को मारी गोली
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।अज्ञात लोगों ने महिला को मारी गोली,पानी मांगने के बहाने रुके थे घर पर ,गोली लगने के बाद महिला हुई घायल । महिला को लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ ,मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस, आरोपी हुए फरार, महिला का नाम कुंती अगरिया सिरौली के वार्ड क्रमांक 9 में है घर, मौके पर पुलिस हुई रवाना, मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है यह मामला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मै पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार पहुंचकर कर रहे हैं कार्यवाही । तहसीलदार ने महिला का लिया बयान ।