पीएससी घोटाला युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, मोदी के ताप से नही बचेंगे भ्रष्टाचारी : हिमांशु
पीएससी घोटाले पर हाईकोर्ट के फैसलों को नजरअंदाज कर रही राज्य सरकार
मनेन्द्रगढ़। एम सी बी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन के भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला है। भविष्य में छत्तीसगढ़ के बच्चे घोटालों के प्रकार के बारे में जब पढ़ेंगे तब कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल के राज में हुए भ्रष्टाचार और घटालों की कहानी जरूर पढ़ेंगे। यह तंज कसते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने नौकरी देने के बजाए बेरोजगारी भत्ता देने का राग अलाप लिया। इतना ही नहीं राज्य प्रशासनिक सेवा में जा कर राज्य की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के साथ छलावा किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के आला अधिकारियों के करतूतों से मुख्यमंत्री भूपेश को अवगत कराया था। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय ऐसे अफसरों को संरक्षण देने का काम किया। इसी का नतीजा है कि आज राज्य सरकार घोटालों में घिरी हुई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पीएससी घोटाले को लेकर बिलासपुर और जगदलपुर के सभा में कह चुके हैं कि पीएससी घोटाला युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस की कुनीति को छत्तीसगढ़ के लोग भुगत रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी में हुए घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी पीएससी घोटाले में जांच करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट ने 18 अभ्यर्थियों की निुयक्ति पर रोक लगाने को कहा है, जिसमें से 5 की नियुक्ति हो गई है, जबकि 13 की नियुक्ति नहीं हुई है। पत्र में परीक्षा के मूल्यांकन और इंटरव्यू में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। यही नहीं मुख्यमंत्री के उन बयानों का भी पत्र में जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी तक किसी ने शिकायत ही नहीं की है, जबकि छात्रों ने शिकायत भी की थी और प्रदर्शन भी किया था। एबीवीपी के प्रदर्शन से घबराकर कांग्रेस सरकार और इनके लोग झूठ पर आधारित बयानबाजी कर रहे हैं। यदि कांग्रेस सरकार में सब कुछ साफ है तो जांच की घोषणा क्यों नहीं करते हैं? ऑनलाइन शिकायत का नाटक क्यों कर रहे हैं? क्यों नहीं बताते कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पीएससी पर कोर्ट में क्या कहा?
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि सीधा और साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पीएससी घोटाला करके इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जिसका भुगतान प्रदेश के युवाओं को करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में इस घोटाले के साथ सभी भर्ती प्रक्रिया भी प्रभावित है। व्यापमं में घोर गड़बड़ी देखने को मिला है। एसआई भर्ती, हेड कांस्टेबल भर्ती सभी लंबित है। इस कांग्रेस सरकार की नियत प्रदेश के युवाओं को लेकर साफ नहीं है। नौकरी देना इस सरकार के बस में नहीं है। हर विभाग में पैसे देकर पोस्टिंग का खेल चल रहा है।