लोहे का छड़ चोरी करने वाले 03 व्यक्ति एवं खरीददार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश में सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही ।

नाम आरोपीगण -1. सोहेल सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी (छ0ग0) 2. हुसेन कुरैशी पिता हसनैन कुरैशी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 गेल्हाझरिया झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी (छ0ग0) 3. मो0 सज्जाद कुरैशी पिता मो0 मरहूम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 01 गेल्हाझरिया झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी (छ0ग0) 4. मो0 आशिफ उर्फ बाबू पिता मो0 काशिम उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 सब्जी मण्डी नगरपलिका के पीछे मनेन्द्रगढ थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी (छ0ग0)
जप्त माल -1 क्विटल 95 किलो कीमती 13,000/- रूपये जप्ती रकम 370 /- रूपये।
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। निशांत शर्मा पिता स्व० शिव शर्मा उम्र 35 वर्ष सा० रेल्वे फाटक रोड देवी मंदिर वार्ड नंबर 07 मनेन्द्रगढ़ का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके घर का काम चल रहा है। जिसके लिए 2 क्विटल छड़ खरीद कर एवं राड को काट कर रिंग गोदाम बना कर गोदाम में रखा था जिसमें ताला लगा था दिनांक 27.09.2023 से 28.09.2023 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडकर 2 क्विटल छड़ चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 445 / 23 धारा 457,380 ता0हि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान दिनांक 07. 10. 2023 को मुखबीर से सूचना मिला की कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी का छड़ बेचने की फिराक में घुम रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी को अवगत कराया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश वरैया के निर्देशन में मुखबीर सक्रिय किये गये मुखबीर के बताये अनुसार थाना मनेन्द्रगढ़ टीम संदेही / आरोपी 1. सोहेल सिंह 2. हुसेन कुरैशी 3. मो0 सज्जाद कुरैशी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर सब्जी मण्डी मनेन्द्रगढ का मो0 आशिफ उर्फ बाबू 1 क्विटल 95 किलो बेच दिये है। बताये है। मो० आशिफ उर्फ बाबू को तलब कर पुछताक्ष करने पर लोहे का राड, रिंग खरीदना बातया जिसे अपने बाडी में रखना बताया जिसे मो0 आशिफ उर्फ बाबू के कब्जे से 1 क्विटल 95 किलो बरामद किया गया एवं आरोपियो के कब्जे से 370 रूपये बरामद किया गया आरोपियो का कृत्य धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक, सुरसेन तिर्की, राकेश शर्मा शम्भू यादव आरक्षक प्रदीप लकड़ा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।