2 किलो गांजे के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, जप्त गांजा की कीमत लगभग 20 हजार, जनकपुर पुलिस की कार्यवाही
जनकपुर । एमसीबी। (कृष्णा वस्त्रकार) जनकपुर थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। जप्त गांजे की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहरासी में रहने वाला आरोपी धर्मपाल वर्मा पिता श्यामशरण वर्मा उम्र 42 वर्ष अपने घर में रख कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करता था। 24 जून 2023 शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर में गांजा की खेप रखा हुआ है और ग्राहकों को पुड़िया बनाकर गांजा बेच रहा है।
मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश और मार्गदर्शन में थाना जनकपुर पुलिस ने आरोपी युवक के घर में रेड कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान आरोपी धर्मपाल वर्मा के घर से पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद कर लिया साथ ही आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना जनकपुर से सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल, राजेंद्र सिंह, आरक्षक मनोज कुमार, सुनील रजक, और महिला आरक्षक प्रियंका पांडे की सराहनीय भूमिका रही।