NHM के 184 कर्मचारियों ने कलेक्टर एमसीबी को मुख्यमंत्री के नाम दिया सामूहिक स्तीफा
एमसीबी जिले में छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर एमसीबी को मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक स्तीफा 184 कर्मचारियों ने दिया

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। कलेक्ट्रेट में नियमितीकरण की मांग को लेकर NHM कर्मचारियों ने सामूहिक स्तीफा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया गया जिसमें अपने स्तीफा में कहा गया कि छत्तीसगढ़ के समस्त संविदा कर्मचारी निरंतर 15-20 वर्षो से कार्य करने के उपरांत अचानक नौकरी से निकाले जाने का भय एवं पारिवारिक सुरक्षा नही मिलने के कारण नियमितीकरण की मांग कर रहे है, जिससे स्थायीकरण वरिष्ठता का लाभ, वेतन बेच्युटी, क्रमोन्नति पदोन्नति, सामाजिक सुरक्षा स्वामी(DSDA) नियुक्ति एवं बुढ़ापे का साहारा पेंशन, अवकाश जैसे आदि अनिवार्य रूप से सुविधाएँ नही मिल पा रही है। वही विषम परिस्थितियों एवं कोरोना काल में भी बिना किसी ठोस बीमा सुरक्षा, अनुकम्पा नियुक्ति, अल्प वेतन एवं भत्ते में अपनी सेवाएँ देते आ रहे है। बहुत से संविदा कर्मचारी कालकलवीत होने के उपरांत सेवा के प्रतिफल में उनके परिजनों को कुछ भी नही मिला। उक्त उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से समस्त विभाग के संविदा कर्मचारी भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी रोजी-रोटी को बचाने के लिए आवेदन, निवेदन उपरांत सामूहिक स्तीफा कर्मचारी विवश होकर दिनांक 03 जुलाई 2023 से मजबूरीवश अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है
वही जन घोषणा पत्र – 2018 में नियमितीकरण किए जाने का उल्लेख लिखित में होने के साथ-साथ आपके द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2019 को मंच से घोषणा भी की गई तथा नियमितीकरण हेतु समिति गठन के उपरांत भी साढ़े चार वर्ष पश्चात नियमितीकरण नही किए जाने के विरोध में तथा एस्मा का हवाला देकर दमन पूर्वक नियमितीकरण के वादे को दबाया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ के समस्त संविदा कर्मचारी नियश एवं से छुब्ध होकर सामूहिक (इस्तीफा) त्याग पत्र दिया गया ।