
अंबिकापुर। लुण्ड्रा निवासी मुलायम सिंह यादव ने 25 मार्च को लुण्ड्रा थाना मे शिकायत दर्ज कराई कि रकम दुगना करने के नाम पर अज्ञात आरोपियों न फोन के माध्यम से ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी मे पैसे से लगाने की बात कि और अलग अलग किस्तो मे 12 लाख 65 हजार 200 रुपये की ठगी की जिसकी शिकायत पर सायबर सेल से तकनीकी जानकारी पुलिस टीम को सूरत भेजा गया जहां संयुक्त पुलिस टीम द्बारा घेराबंदी कर आरोपियों पकड़ा जिसमे आरोपी माधव अर्जुन बेहरा,कालू चरण, यूसुफ गाडवाला , आसिफ शेख से पूछताछ कि जिसमे उन्होने ठगी करना स्वीकार किया आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 2नग लेपटॉप, 6 नग मोबाइल ,64 हजार रुपये बरामद किया।