मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत बनेंगे 7 “हमर अस्पताल” – डॉ विनय जायसवाल
मनेंद्रगढ़ (रविन्द्र सोनी) पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मनेंद्रगढ़ में विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ोतरी करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू ढंग से चलाने हेतु चर्चा की, साथ ही विशेष तौर से “हमर अस्पताल” का निर्माण कहा पर होगा उसके सम्बन्ध में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये ।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत 7 “हमर अस्पताल” का निर्माण होना है जिसमें , मनेंद्रगढ़ में 2, झगरा खांड 1, , साजा पहाड़ 1, कोरिया 1, गोदरीपारा 1, छोटा बाजार 1 है। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की स्वास्थ्य विभाग के योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में “हमर अस्पताल” का निर्माण होगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। शीघ्र ही हमर अस्पताल का निर्माण होगा और जहां निर्माण हो चुके हैं वहां शीघ्र ही हमर अस्पताल आरम्भ होगा।
बैठक में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान, नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, नगर पंचायत झगरा खांड अध्यक्ष रजनीश पांडे, पार्षद अनिल प्रजापति, अभय बड़ा, मनोनीत पार्षद अनिल वर्मा, रवि जैन, व स्वास्थ्य विभाग के सौमेंद्र मंडल, सुलेमान खान, संतोष नायक उपस्थित रहे।