शहर के हृदय स्थल पर आज भीषण आगजनी की वारदात
अम्बिकापुर।सरगुजा। शहर के हृदय स्थल पर आज भीषण आगजनी की वारदात देखने को मिली जहां तीन मंजिला स्पोर्ट्स सेंटर और होटल में लगी आग से लाखों का सामना जल कर राख हो गया है,सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए है,अभी तक दमकल की आधा दर्जन से अधिक वाहनो से आग बुझाने की जद्दोजहद जारी है वही इसके साथ ही सूरजपुर और दरिमा से भी दमकल की वाहनों को लाया जा रहा है, आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है,
दरअसल आज शहर कर आकाशवाणी चौक स्थित स्पोर्ट्स सेंटर में आज सुबह विद्धुत तार में हुए शॉट सर्किट हुई थी,जिसके बाद स्पोर्ट्स सेंटर में आग फैलने लगी धीरे-धीरे आग की लपटे और धधकने लगी,कुछ ही देर में आग ने बाजू में स्थित होटल राधे कृष्णा को भी अपने चपेट में ले लिया,गनीमत रही कि आगजनी की इस भीषण हादसे के दौरान कोई जन हानि नही हुई,मगर स्पोर्ट्स सेंटर में रखे लाखो के सामान जल कर राख हो गए,वही होटल में भी काफी छति पहुची है,आगजनी की सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस व दमकल के कर्मचारि मौके पर पहुचकर आग बुझाने के कार्य मे जुट गए है,तीन मंजिला दो इमारतों में लगी भीषण आग से उठने वाले धुंए की गुब्बार को शहर भर सहित दूर से भी दिखाई दे रहा है,जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी है
आगजनी होने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों की भीड़ भी देखने को मिली भीड़ को खाली करने पुलिस को काफी मशक्कत भी करना पड़ा मौके पर पहुंचे जिले के एसपी और संभागीय कमांडेंट के द्वारा मौके का ज्यादा लिया गया और उचित दिशा निर्देश दिए गए वही तत्काल की विद्धुत सप्लाई बंद कर आस पास की जगाहों को खाली कराया गया है,वही होटल में रखे गैस सिलेंडरों को भी बाहर निकाला गया है,स्पोर्ट्स सेंटर और होटल के बाजू में स्थित घरों के लोगो को भी दूर रहने की समजाइस दी गई है
विजय अग्रवाल, एसपी सरगुजा
दमकल और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शहर में लगी आग को बुझाने का सिलसिला लगातार जारी है,साथ ही आगजनी के स्थान से सटे घरों में ना फैले इस ओर भी टीम अपनी नजर बनाए हुए है,