गांवों में बिछेगा पक्की सडक़ों का जाल, विधायक कमरो की पहल
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। समय-समय पर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की मांग को प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार ने प्राथमिकता से पूरा किया है। संपूर्ण प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाने हमारी सरकार निरंतर कार्य रही है। नया जिला बनने के बाद शासन-प्रशासन क्षेत्र में और निकट तक पहुंचा है जिससे विकास कार्यों की गति बढ़ी है। गांवों के विकास में सडक़ की अहम भूमिका होती है। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने कही।उल्लेखनीय है कि विधायक कमरो का प्रयास रंग लाया है।
राज्य शासन द्वारा नवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के 23 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 56 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है जिस पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे
के प्रति क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। विधायक कमरो के नेतृत्व में एमसीबी जिले का सर्वांगीण
विकास हो रहा है। निश्चित रूप से किसी भी क्षेत्र में विकास का रास्ता सडक़ से होकर जाता है। अब गांवों में सडक़ों का जाल बिछने से विकास को और तेजी से पंख लगेंगे। जिले के जिन ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित सीसी सडक़ निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है उस पर निगाह फेरें तो पता चलता है कि भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुर्किल और दुघासी में अलग-अलग 7 लाख 80 हजार, ग्राम पंचायत चांटी, डोंगरीटोला, जैंती और बडग़ांवकला में
अलग-अलग 5 लाख 20 हजार तथा जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में ग्राम पंचायत केल्हारी, ताराबहरा, लाई, पसौरी,बौरीडांड, बिछियाटोला, बरबसपुर, पिपरिया, शिवगढ़ एवं उजियारपुर में अलग-अलग 5 लाख
20 हजार एवं ग्राम पंचायत डुगला, चैनपुर, कठौतिया, नागपुर, खैरबना व कछौड़ में 7 लाख 80 हजार तथा ग्राम केंवटी में 10 लाख 40 हजार रूपए कुल 1 करोड़ 56 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। उपरोक्त सभी ग्रामों में शासन द्वारा सडक़ के लिए राशि मंजूर किए जाने से क्षेत्र में उत्साह है।