हंसती खिलखिलाती सखियों के द्वारा बस, स्टैंड में तीजा पोला पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया तीज़ सुन्दरी का अवार्ड पूजा महतो को मिला
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। हंसती खिलखिलाती सखियों के द्वारा बस, स्टैंड में तीजा पोला पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता फरमानिया अध्यक्षता नपा मनेन्द्रगढ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने की, विशिष्ट अतिथि आदरणीय इंद्रा सेंगर, श्रीमती अर्चना , नपानि चिरमिरी की सभापति गायत्री विरहा, पम्मी अरोड़ा, उषा करयाम, कलावती मरकाम, नीता डे, स्वेता पोद्दार रही ।
साथ ही बहुत बड़ी संख्या में बहनें व बच्चे उपस्थित हुये, बच्चों के द्वारा एक से बढ कर एक डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रिया सोनी ने भी खूबसूरत डांस किया । इंदू सैनी ने बहुत अच्छे-अच्छे गेम्स खिलाए।
ज्योति मजुमदार ने रोचक प्रश्नोत्तरी से सबको आनंदित किया । प्रमुख भूमिका में श्रीमती रुक्मिणी खोबरागड़े, पुष्पा गुप्ता जी, बबीता अग्रवाल, नीलिमा श्रीवास्तव, अंजनी यादव, शांति यादव, शोभना वर्मा और भी सभी बहनों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई है। तीज़ सुन्दरी का अवार्ड पूजा महतो को मिला ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ज्योती मजूमदार ने किया व सभी का आभार प्रदर्शन श्रीमती रुक्मिणी खोबरागड़े किया ।