छत्तीसगढ़
श्वेतांबर जैन समाज के 21 साध्वी व 2 साधु के साथ 35 लोगों की टीम मुंबई से एक साथ 750 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरा करते हुए मनेन्द्रगढ़ पहुंचे
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। श्वेतांबर जैन समाज के 21 साध्वी व 2 साधु के साथ 35 लोगों की टीम मुंबई से एक साथ 750 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरा करते हुए मनेन्द्रगढ़ पहुंचे जहां इनका स्वागत श्वेतांबर जैन समाज के द्वारा किया गया यह आगे समवेत शिखर तीर्थ स्थल जा रहे इनका जगह-जगह जैन समाज के लोग स्वागत कर रहे हैं वह उनके मार्ग में आगे तक समाज के लोग उन्हें पहुचा रहे हैं,इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज के सुंदरलाल दुग्गड़ बताया कि हमारे मनेन्द्रगढ़ से हमारे साधु व साध्वी इस मार्ग से जा रहे हैं हमें उनकी सेवा करने का मौका मिला है जो हमारे परम सौभाग्य की बात है। समाज के शांतिलाल बोथरा ने बताया कि एक साथ इतने हमारे मार्गदर्शको का सेवा करने का अवसर मिला है यह हमारे नगर के सभी समाज के लोगो के लिए गौरव की बात है।