छत्तीसगढ़

विधानसभा आम निर्वाचन 2023, जिले में कुल 145 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

Ghoomata Darpan

मनेंद्रगढ़08 नवम्बर 2023/ होम वोटिंग के अंतर्गत मंगलवार को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 94 बुजुर्ग तथा चलने-फिरने में असमर्थ 51 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घरों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के 33, तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ के 61 बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के 28, तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ के  23 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार जिले में होम वोटिंग के अंतर्गत मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। मतदान दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी माइक्रो आब्जर्वर तथा रूट प्रभारी के साथ निर्धारित समय में मतदाताओं के घरों में पहुंचकर मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। मतदान करने के पश्चात् बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे जिले के दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने लिए अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण व्यवस्था के कारण आज उन्हें अपने शारीरिक असमर्थता के बावजूद भी अपने घर में मताधिकार का प्रयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की नई व्यवस्था हमारे लिए अच्छी सुविधा है। इसके फलस्वरूप अब निःशक्त हो या सशक्त देश के प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित करा सकता है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button