अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पोर्टल में आधार सीडिंग करना अनिवार्य
शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला

मनेन्द्रगढ़ । श्याग विश्नोई द्वारा जानकारी दी गई है कि वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछ़ड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु बैंक खाते को आधार से सीडिंग करने के लिए बार-बार सूचना प्रसारित करने पर भी जो विद्यार्थी ध्यान नही दे रहे हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि बैंक खाते को आधार से सीडिंग करने की अंतिम समय-सीमा कार्यालय कलेक्टर
(आदिवासी विकास) जिला-कोरिया, छ.ग. का पत्र क्रमांक 288/ऑ.ला.पो.मै.छा./2022-23
बैकुण्ठपुर दिनांक 24.05.2023 द्वारा दिनांक 27.05.2023 निर्धारित की गई है। अतः संस्था में वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछ़ड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बैंक खाते से आधार से सीडिंग के लिए संबंधित बैंक शाखा में सम्पर्क कर तत्काल कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त निर्धारित समयावधि तक बैंक खाते से सीडिंग नही होने पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि भुगतान में विलम्ब होने की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी।