कांग्रेस की सरकार पर घोटालों के आरोपो की झड़ी लगाते हुए बताया छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों घोटालों की सरकार बन चुकी है -नारायण चंदेल
पत्रकार वार्ता में लगाया आरोप घोटालों का मुखिया बघेल,-नारायण चंदेल
मनेंद्रगढ़ – विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कार्यकर्ताओं से मिलने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मनेंद्रगढ़ पहुंचे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया के सामने बयान जारी करते हुए वर्तमान कांग्रेस की सरकार पर घोटालों के आरोपो की झड़ी लगाते हुए बताया छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों घोटालों की सरकार बन चुकी है। कोयला घोटाला, गौठान घोटाला जिसमें आप जाकर गौ माताओं की वास्तविक स्थिति को देख सकते हैं, उसके बाद शराब घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, एक महा घोटाला पीएससी, जिसमें 1लाख से अधिक नौजवानों के भावनाओं के साथ घोटाला किया गया है।
पीएससी के चेयरमैन के सारे रिश्तेदार पास हो गए क्या छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी है। केवल आईएएस और आईपीएस के बच्चे ही पास हुए हैं अगर ऐसा है तो 1 से 20 के भीतर तक के सभी प्रथम प्रतिभागियों की जांच होनी चाहिए सच्चाई खुद-ब-खुद निकलकर सामने आ जाएगी।
अभी घोटालों के नाम बाकी है गोबर घोटाला में आरोप लगाया कि आने वाले समय में सरकार यह ना कह दे कि गोबर बरसात में बह गया। शराब घोटाले के मामले में नारायण चंदेल कहा कि छत्तीसगढ़ घोटालों की मार्गदर्शक बन चुकी है।
शराब घोटाले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपनी टीम छत्तीसगढ़ में भेजे थे और यहां से वह भी ट्रेनिंग लेकर गए हैं। सरकार की कोई नई उपलब्धि नहीं है जो भी पूर्व सरकार के कार्यकाल में भूमि पूजन हुए थे आज उन्हीं का श्रेय सरकार ले रही है मानो किसी के बच्चे को अपना ड्रेस पहना कर मेरा बच्चा बोलने वाली सरकार है। सरकार के साडे 4 साल से अधिक समय हो चुके हैं और बहुत से कार्यों को लेकर अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिल पाई है। छत्तीसगढ़ की सरकार कोरोना काल में दवा पहुंचाने की जगह दारू की होम डिलीवरी शुरू कर दी थी। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी काफी संख्या में उपस्थित रहे