छत्तीसगढ़
जल वितरण सप्लाय लाइन से किए गए अवैध नल को वैध करने की जा रही कार्यवाही
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 5 में वार्ड में जल वितरण सप्लाय लाइन से किए गए अवैध नल को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है अवैध नल संयोजनों को नपा की टीम द्वारा मौके पर वैध किया जा रहा है। गुरुवार को 14 जलकर उपभोक्ताओं से नियमानुसार राशि जमा कराई जाकर नल वैध किए। जिन अवैध नलधारियों द्वारा अपने अवैध नल को वैध प्रक्रिया को नहीं अपनाया है, उनके अवैध नल को मौके पर ही विच्छेद करने की कार्यवाही नपा की टीम द्वारा की जा रही है। नगरपालिका की टीम द्वारा वार्डों में सर्वे कर अवैध नल संयोजनों की जांच की जा रही है। नगरपालिका अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अवैध नल को नियमानुसार शुल्क जमा कर वैध कराकर तथा जलकर की बकाया राशि जमा कर नल संयोजन विच्छेद जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचें।