छत्तीसगढ़
अपर कलेक्टर,को नई ब्राड गेज रेल लाईन चिरमिरी नागपुर हाल्ट (छत्तीसगढ़) के लिये विशेष रेल परियोजना के क्षेत्र के संबंध में कार्य करने के लिये सक्षम अधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया है
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। भारत का राजपत्र में आलोक तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) रेल मंत्रालय (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) अधिसूचना बिलासपुर, 30 अप्रैल, 2024, का.आ. 1879 (अ).- केन्द्रीय सरकार, रेल अधिनियम, 1989 (1989 का 24) की धारा 2 के खंड (7अ) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये, सरकारी गजट में इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष रेल परियोजना के क्षेत्र मे अपर कलेक्टर, जिलाः मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर (छ.ग.) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नई ब्राड गेज रेल लाईन चिरमिरी नागपुर हाल्ट (छत्तीसगढ़) के लिये विशेष रेल परियोजना के क्षेत्र के संबंध में इस तरह के कार्य करने के लिये सक्षम अधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया है ।