मैच में प्रशासन इलेवन टीम विजयी हुई और मैंन आफ् द मैच पी एस ध्रुव रहे
चिरीमिरी । एमसीबी जिले के चिरमिरी में विधायक महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि कोतमा क्षेत्र के विधायक सुनील शराफ व क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल महापौर कंचन जायसवाल और जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव रहे । क्रिकेट टूर्नामेंट में निगम के 40 वार्डो के द्वारा फ्लड लाईट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा जिसमे पहले दिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच सदभावना मैच का आयोजन किया गया जिसमें 6 ओवर का मैच खेला गया ।
प्रशासन की टीम से जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव कप्तानी कर रहे थे वही जनप्रतिनिधियों की तरफ से मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कप्तानी की । देर रात तक चले मैच में मुख्य अतिथि सुनील शराफ़ के द्वारा ट्रांस कराया गया जिसमें प्रशासन इलेवन ट्रांस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। 6 ओवर के मैच में प्रशासन इलेवन शानदार बैटिंग कर के 81 रन बनाया गया और कलेक्टर ने शानदार पारी खेल कर अपनी टीम के लिए 20 रन बनया। वही विधायक इलैवन लक्ष्यय का पीछा करते हुए के 6ओवर में 39 रन बनाया गया। जिसमे विधायक ने 15 रन की शानदार पारी खेली। प्रशासन इलेवन की टिम ने इस मैच को 42रोना से मैच जीत लिया। मैच में प्रशासन इलेवन टीम विजयी हुई और मैंन आफ् द मैच पी एस ध्रुव रहे ।वही देर रात तक चले मैच में दर्शक बड़ी संख्या में मैच का आनंद उठाते नजर आयेे ।