अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़, अध्यक्ष विजय मिश्रा, सचिव आशीष सिंह निर्वाचित
उपाध्यक्ष पद हेतु मयंक जैन महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, सांस्कृतिक एवं कीड़ा सचिव कमलेश पाण्डेय, पुस्तकालय प्रभारी यारसाय राजवाडे, कार्यकारिणी सदस्य राजन्द्र तिवारी, श्रीमती परवीन बेगम, जयलाल सिंह करयाम, प्रदीप शर्मा, आलोक अग्रवाल, समयलाल परस्ते र्निविरोध चुने गये

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़ के चुनाव अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि निर्वाचन वर्ष 2024 के चुनाव मे आज दिनांक 30/04/2024 को मतदान संपन्न हुआ तथा मतदान उपरांत मतगणना आज दिनांक 30/04/2024 को की गई जिसके अनुसार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिवक्ता विजय मिश्रा को 76 वोट तथा अधिवक्ता सुनील दुबे को 31 वोट, सचिव पद के उम्मीदवार अधिवक्ता आशीष सिंह को 68 वोट एवं राजकुमार गुप्ता को 40 वोट, सहसचिव पद के उम्मीदवार अधिवक्ता राजेश गुप्ता को 47 वोट एवं अधिवक्ता प्रवीण पटेल को 56 वोट तथा कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदार अधिवक्ता कुलदीप जायसवाल को 55 वोट, अधिवक्ता रामकुमार यादव को 2 वोट एवं अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मन को 45 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता विजय मिश्रा, सचिव पद हेतु अधिवक्ता आशीष सिंह, सहसचिव पद हेतु अधिवक्ता प्रवीण पटेल एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता कुलदीप जायसवाल को मतगणना उपरांत विजयी घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता मयंक जैन र्निविरोध चुने गये है एवं महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, सांस्कृतिक एवं कीड़ा सचिव कमलेश पाण्डेय, पुस्तकालय प्रभारी यारसाय राजवाडे तथा कार्यकारिणी सदस्य राजन्द्र तिवारी, श्रीमती परवीन बेगम, जयलाल सिंह करयाम, प्रदीप शर्मा, आलोक अग्रवाल, समयलाल परस्ते र्निविरोध चुने गये है।