छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव में हार के पश्चात नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत कर रहे है दौरा, जान रहे सभी का दुःख दर्द
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत मरवाही के बाद साल्ही और मनेंद्रगढ़ प्रत्यासी के घर पहुँचे मिलने, मीडिया से कहा मैं दर्द और दवा दोनों का ईलाज करने आया हूं । दर्द का कैसे ईलाज होगा आज के लिए कल के लिए परसो के लिए क्योकि हम सब को एक साथ रहना चाहिये । कल लोकसभा चुनाव होंगे, नगर पालिका चुनाव होंगे, जिला पंचायत चुनाव होंगे । हमारा परिवार क्यो बिखर रहा है जानने की कोशिस कर रहा हूं, जहा जहा मेरी जरूरत है आने वाले दिनों में सब ठीक करेंगे । पूरे प्रदेश की ठीक करेंगे हमारे कांग्रेस अध्यक्ष भी साथ रहेंगे । हमारे बड़े नेता भी साथ रहेंगे । हम सब मिल कर ठीक करेंगे । हमारी सरकार को वापस लाना चाहते है किसी को ये उम्मीद नही थी कि कांग्रेस की सरकार चली जायेगी । और चली गई देखते देखते ।