इस प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों को कोल इंडिया कंपनी स्तर पर चयन होगा- महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव
चिरिमिरी। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ज़िले एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महात्मा गांधी स्टेडियम में एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023- 24 का शुभारंभ महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी एवं श्रम एक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। पहले दिन का उद्घाटन मैच चिरमिरी और कोरबा के बीच खेला गया।20-20 ओवर के मैच में पहला मैच खेला गया।वहीं मैच प्रतियोगिता के लिए रायपुर से एम्पायर बुलाए गए हैं ।
प्रतियोगिता के पहले मैच में एसडीएस कोरबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 91 रन बनाई। वहीं चिरमिरी टीम ने 91 लक्ष्य को पीछा करते हुए 15 ओवर 92 बना कर मैच जीत लिया। चिरमिरी टीम के भांजा साइ 22 गेदो में 51 बनाकर मैच के परिणाम को ही पलट दिया। और अपनी टीम को जीत दिलाई।चिरमिरी टीम के भांजा साईं को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर चिरमिरी क्षेत्र महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव ने कहा कि इस -प्रतियोगिता में एसईसीएल कंपनी स्तर के 16 टीमें शामिल होंगी। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी तक चलेगा इस प्रतियोगिता से होने वाले अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे
जो आगे चलकर कंपनी – स्तर पर भी इस खेल में नाम रोशन करेंगे। वहीं मैच में एम्पायर एवं कोल इंडिया चयन टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन भी इसी प्रतियोगिता के दौरान किया जाना है।