भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की
मनेन्द्रगढ़ । सूरजपुर जिले में भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में एमसीडी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
मनेन्द्रगढ़ । सूरजपुर जिले में 1 दिन पहले ही रेत माफियाओं द्वारा भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहा में बुधवार की शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि सूरजपुर के साथ ही साथ कोरिया और एमपी में जिले में रेत माफिया पूरी तरह हावी है. नदियों से खुलेआम रेत का परिवहन हो रहा है और जिला प्रशासन कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है.
ऐसे में इन जिलों में भी कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन रेत माफियाओं पर कब अंकुश लगेगा.