छत्तीसगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पर एड्स दिवस पर ए के नर्सिंग के द्वारा एड्स जागरूकता कर
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पर एड्स दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी के निर्देश पर ए के नर्सिंग के द्वारा एड्स जागरूकता करने के लिये नाटक मंचन करते हुए एड्स क्या है उससे कैसे बचा जाए, एड्स कैसे फैलता है, उसका क्या समाधान कैसे किया जा सकता है ,एड्स के सम्बंध में बहुत सी जानकारी दी गई । एड्स किससे नही फलते यह भी नाटक मंचन से बताया गया ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रेड क्रॉस सोसायटी नोडल अधिकारी सोमेश मण्डल, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एस सिंह, डॉ. विकास पोद्दार भी उपस्थित थे ।