छत्तीसगढ़
होली फागुन के गीतों में मोदी को 400 से जिताने की जा रही है अपील
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। ओसवाल भवन में फागड़ रा रसिया, फाग महोत्सव का आयोजन. राजस्थान मस्त मंडल द्वारा आयोजन किया जा रहा है । परम्परागत फाग गीत से चढ़ा रहा है फगुनिया रंग. वही फ़ाग गीत में मोदी को 400 सीट से जितने की भी अपील वाले गीत भी गाए जा रहे है, जिसके बोल है मोदी फेर आसी, 400 सीटा रे सगे फेर आसी. जैसे गीतों पर युवा नाच रहे । बदल रहा अब भारत,जाग रहा है युवा ।