पटाखे की दुकानों को लेकर वहां बसे लोगों में डर व भय का माहौल
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
मनेन्द्रगढ़ शहर में हर वर्ष पटाखो की दुकान हाई स्कूल ग्राउंड में लगाया जाता आ रहा है। लेकिन इस वर्ष पटाखो की लगभग 24 दुकाने शहर के बीचो-बीच सर्कस ग्राउंड पर लगेगी, जिसकी अनुमति sdm मनेन्द्रगढ़ से ली जा चुकी है। पटाखे की दुकानों को लेकर वहां बसे लोगों में डर व भय का माहौल बना हुआ है। बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर नियमों को ताख पर रखकर किस तरह से पटाखो के दुकान लगने की अनुमति दी जा सकती है?
अगर उस स्थान पर कोई बड़ा हादसा होता है तो उस हादसे की जिम्मेदारी किसकी तय होगी? सुरक्षा को लेकर किस तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं? क्या जिला प्रशासन आम नागरिक की जान के साथ नहीं खेल रहा है? क्या पुलिस विभाग और नगर पालिका से अनापत्ति ली गई है?
आखिर प्रशासन जगा और सर्कस ग्राउंड में लगने पटाखो की दुकान
अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा नहीं दिया गया किसी तरह का कोई अनुमति ऐसा पत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा जानकारी दी गई है।