राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था वी क्लब आफ इंडिया 323 -G -3 का मनेद्रगढ़* में एरिया मीट* का कार्यक्रम 31 अगस्त शनिवार को होटल हसदेव इन में आयोजित
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था वी क्लब आफ इंडिया 323 -G -3 का मनेद्रगढ़* में एरिया मीट* का कार्यक्रम 31 अगस्त शनिवार को होटल हसदेव इन में आयोजित है उपरोक्त जानकारी देते हुए एरिया ऑफिसर we पम्मी अरोड़ा ने बताया कि इस आयोजन मे एरिया वन के नौ क्लब अंबिकापुर ग्रेटर स्टार, अंबिकापुर महामाया, सूरजपुर केयर ,बैकुंठपुर उड़ान ,चर्चा संकल्प, चिरमिरी पहल ,मनेद्रगढ़ समर्पण ,कोतमा निस्वार्थ, पेंड्रा लक्ष्य के सदस्य शामिल होगे इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया डिस्ट्रिक एडवाइजर अंशु गोयल जिला प्रशासनिक सचिव अलका फरमानिया जिला कोषाध्यक्ष अमरजीत कथूर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल , कोर कमेटी मेंबर आशा राणा, फांउडर मेंबर नीलम राय ,एरिया एडवाइजर सीता शर्मा , एरिया सचिव किरण गोयनका क्लब की वरिष्ठ सदस्य इंदिरा सेंगर एरिया नवरत्न एवं डिस्ट्रिक्ट सह सचिव मधु जैन पूर्व एरिया ऑफिसर रश्मि वधावन डिस्ट्रिक्ट की नवरत्न सहित एरिया वन के सभी क्लबो के अध्यक्ष सचिव ,कोषाध्यक्ष तथा सदस्य शामिल होगें ।