राज्यपाल पुरुस्कार से नवाजी गई अर्पणा मिश्रा
अरविन्दों सोसायटी, ब्लूवर्ड, ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ। टी.एल.एम. प्रदर्शनी में संकुल विकासखण्ड व जिले स्तर में शाला को स्थान प्राप्त हुआ। यू.एस.ए. की संस्था सत्यमेव जयते द्वारा उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ हैं
बैकुण्ठपुर। रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका रहे व, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया, राज्यपाल के द्वारा श्रीमती अर्पणा मिश्रा का सम्मान करते हुये प्रमाण पत्र दिया गया ।
श्रीमती अर्पणा मिश्रा वर्तमान में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।श्रीमती मिश्रा बच्चों को शाला में पढ़ाई लिखाई से जोड़े रखने हेतु समर क्लास, ट्युशन क्लास (मुक्त) का आयोजन विषय मित्र, गली मित्र व स्वयं करने का प्रयास करती हैं। उनका सदैव प्रयास रहता हैं कि बच्चें नियमित रूप से शाला आये। शाला त्यागी बच्चों को पालकों के साथ मिलकर उन्हें स्कूल में लाती हैं। प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक विकास को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता व लोक संस्कृति कला में नवाचार के माध्यम से तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा देती हैं।
विद्यालय प्रागंण में सभी राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय धार्मिक स्थानीय कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय नागरिकों एवं जन सहयोग से किया जाता है। अरविन्दों सोसायटी, ब्लूवर्ड, ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ। टी.एल.एम. प्रदर्शनी में संकुल विकासखण्ड व जिले स्तर में शाला को स्थान प्राप्त हुआ। यू.एस.ए. की संस्था सत्यमेव जयते द्वारा उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ हैं।
छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दिलाना तथा आधुनिक युग के अनुसार नये-नये भौतिक संसाधनों से बच्चों को परिचित कराते हुए उन्हें उसका उपयोग विद्याध्ययन के लिए किए जाने को वे आवश्यक मानती हैं। श्रीमती अर्पणा मिश्रा, यातायात पुलिस राकेश मिश्रा की पत्नी है ।