विधानसभा स्तरीय भाजपा का लाभार्थी सम्मलेन खडगवां मे
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर मे महा जनसंपर्क अभियान के तहत मनेन्द्रगढ़ विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मलेन कार्यक्रम के लोकसभा सयोंजक श्रीमती चम्पा देवी पावले एवं सह संयोजक जोगेष लम्बा के मुख्य अतिथ्य, तथा भाजपा जिला प्रभारी श्रीमति उदेश्वरी पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय अनिल केसरवानी, की अध्यक्षता में लाभार्थी सम्मेलन जिला प्रभारी लखन श्रीवास्तव एवं सह प्रभारी अभय जयसवाल मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है जो निम्नानुसार तो जो दिनाक 17/06/2023 को दोपहर 02ः00 बजे दिन- शनिवार को खडगवां सामुदायिक भवन में सम्पन्न होना सुनिश्चित हुआ है तथा उक्त कार्यक्रम मे मनेन्द्रगढ़ विधान सभा में निवासरत सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्षद/जिला सदस्य/जनपद सदस्य/सरपंच/पंच/ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता आमंत्रित है! जिसमें पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्त्ता गणों सदस्यों से आग्रह है कि अपने साथ न्यून्तम 5-5 लाभार्थियों के साथ समय पर कार्यक्रम सम्मेलन स्थल मे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है, तथा मंडल मे निवासरत सभी शक्ति केंद्र प्रभारी/संयोजक/सह संयोजक से विशेष रूप से आग्रह है कि आपके प्रभार क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड/पंचायत व बूथ से केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को सूचित कर अपने साथ लेकर आने का अनुरोध किया गया है ।