हमारे रामलला”इस भजन का ऑडियो,प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित-अखिलेश मिश्रा
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शहर के युवा कलाकार एक बार फिर से अपना नया एल्बम लॉन्च करने जा रहे हैं 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसी के उपलक्ष में श्री राम जी का प्यारा भजन उन्होंने तैयार किया है जिसे वह प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित कर रहे हैं यह भजन उनके यूट्यूब चैनल अखिलेश मिश्रा ऑफिशियल पर लांच होने जा रहा है जिसके बोल हैं” हमारे रामलला”इस भजन का ऑडियो उन्होंने सुंदरानी स्टूडियो रायपुर से रिकॉर्डिंग करवाया, जिसे अखिलेश मिश्रा के द्वारा लिखा,सजाया एवम गाया गया है और रिकॉर्डिंग मिक्सिंग मास्टरिंग कल्पेश परमार जी के द्वारा की गई है कोरस में तनु श्रीवास्तव एंड टीम है वीडियो को डायरेक्ट आशु लाल ने किया, स्पॉन्सर शिप में आनंद ताम्रकार जी हैं,अखिलेश मिश्रा जी ने आभार प्रकट किया है स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जी का एवं लखी सुंदरानी जी का