आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत,समस्त ग्रामों में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिला-मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आयुष्मान भारत पखवाड़ा दिनांक 20 से 30 सितंबर 2024 तक मनाया जा रहा है। कलेक्टर डी राहुल वेंकट, के निर्देशानुसार समस्त ग्रामों में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में आज दिनांक को 27 सितम्बर 2024 को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में नर्सिंग के विद्यार्थियों के द्वारा रैली के माध्यम से नगर में घर-घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान और देश हो रहा आयुष्मान का नारा लगाते हुये रैली निकाली गई, आयुष्मान भारत योजना संबंधी जानकारी रैली के माध्यम से नागरिकों को आयुष्मान के लाभ एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने की जानकारी प्रदान की गई, इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यरूप से जिला परियोजना समन्वयक दीपक चौधरी, डॉ. विकाश पोद्दार,बीपीएम भास्कर निराला ब्लॉक आयुष्मान नोडल सौमेंद्र मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।