छत्तीसगढ़
तीन रथ में सवार होकर बाबा का नगर भ्रमण कराया गया
मनेंद्रगढ़ । खाटू श्याम बाबा की आज निशान यात्रा मूर्ति भ्रमण का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में खाटू श्याम बाबा की ध्वजा लेकर हजारो की तदाद में भक्त निकले । राजस्थान भवन से यह यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर निकली । जहा लोगो ने जम कर स्वागत किया । लोगो को आकर्षण का केंद्र बाबा की झांकी थी । तीन रथ में सवार होकर बाबा का नगर भ्रमण कराया गया ।
जिसमे श्याम भक्ति में डूबे लोग बारिश में भजन करते हुये बाबा की जय कारा करते देखे गए । श्याम बाबा की यात्रा भ्रमण पश्चात वापस जाकर खाटू श्याम मंदिर में समाप्त हुई