राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 में बेलबहरा अव्वल, नित नए मुकाम हासिल कर रहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा
प्राचार्य बलराज पाल एवं व्याख्याता सुनीता मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को विद्यालय परिसर में योगाचार्य विवेक कुमार तिवारी के द्वारा योग सिखाया जाता है.
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के छात्र कमलेश कुमार ने राज्य स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 24 में शालेय राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 10 सितंबर को दुर्ग- भिलाई में किया गया जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के कक्षा नवमी के छात्र कमलेश कुमार पिता जय लाल ने स्कूल खेल 2024 -25 जोन योग में अंडर 17 सरगुजा से कलात्मक इवेंट में भाग लिया एवं राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया. आयोजन समिति द्वारा कमलेश कुमार को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया जिससे विद्यालय में खुशी की लहर फैल गई। संस्था के प्राचार्य बलराज पाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्रों में कूट-कूट कर प्रतिभा भरी हुई है बस उनको निखारने के लिए उस नजरिये की आवश्यकता है.कमलेश कुमार पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी कुशल है.मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.प्राचार्य बलराज पाल एवं व्याख्याता सुनीता मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को विद्यालय परिसर में योगाचार्य विवेक कुमार तिवारी के द्वारा योग सिखाया जाता है.श्री तिवारी ने बताया कि छात्रों को पूर्ण चक्रासन, पूर्ण धनु आसान, गर्वासन, वृक्षासन, ताड़ासन आदि सिखाया जाता है जिसमें छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में रुचि पूर्वक योग आसन सीखते हैं. योग सीखने से शरीर के साथ-साथ ही मानसिक बुद्धि भी तीव्र होती है,जिससे ध्यान केंद्रित होता है और पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.बुद्धि दक्ष होती है. श्री तिवारी ने बताया कि जापान में होने वाले ओलंपिक 2026 में योग को भी सम्मिलित किया गया है. इस खुशनुमा माहौल में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नित्यानंद द्विवेदी एवं सभी शिक्षकों ने कमलेश कुमार की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।