छत्तीसगढ़

अपार जन समर्थन और दिग्गजों के बीच सम्पन्न हुई भईया लाल राजवाड़े की नामांकन रैली व आमसभा

भैयालाल राजवाड़े अपने पुत्र को याद कर रो पड़े, मेरे पुत्र नही तो क्या,,मेरी जनता ही मेरे जय,विजय - भईया लाल राजवाड़े

Ghoomata Darpan

कोरिया बैकुंठपुर – आज 26 अक्टूबर को बैकुंठपुर के आमजन के ऐतिहासिक जनसैलाब और दिग्गजों बीच भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े का नामांकन दाखिल हुआ।नामांकन में पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बैकुंठपुर विधानसभा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े सहित अजय जामवाल मुख्य रूप से आमसभा को संबोधित किए।आमसभा संबोधन पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह,बैकुंठपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े सहित भाजपाई और भैयालाल राजवाड़े के जनसमर्थन में आए आमजन ने रमन सिंह का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।संबोधन की कड़ी में जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा आम सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा गया की हम सबके लोकप्रिय नेता भईया लाल राजवाड़े की अनेक उपलब्धियां और उनसे मिले प्यार को आप जनता ने सर आंखों पर बैठाया है और उनके मात्र नामांकन रैली में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई है।इसके लिए समूचा भाजपा परिवार और भईया लाल राजवाड़े आभारी हैं।उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आमजन से आग्रह किया की इस चुनाव में अपना अमूल्य जन समर्थन देकर उनकी जीत और छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार को सुनिश्चित करें।बैकुंठपुर के खरवत दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित भाजपा की आमसभा और भईया लाल राजवाड़े समर्थित 12 हजार से भी ज्यादा की भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा की लालो के लाल भईया लाल हम सब कोरिया के आमजन के साथ पूरे राज्य के नेकदिल कर्मठ ईमानदार जनसेवक हैं जिसका बैकुंठपुर विधानसभा की जनता ने सदैव मान रखा है और उन्हें अपना नेता माना है।रेणुका सिंह ने आमसभा के मंच में उपस्थित छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को कहा,,रमन,,नही राम हैं।जिनके मुख्यमंत्री रहते 15 साल की भाजपा सरकार ने जो विकास की गंगा राज्य में बहाई है।उसे वर्तमान की भूपेश सरकार ने पूरे पांच वर्ष सिर्फ छला है।उन्होंने कहा की भाजपा की मोदी सरकार ने जिस तरह नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लाकर महिला सशक्तिकरण को जोर दिया है।ये हम नारी और मातृ शक्ति के लिए बड़ा उपहार है।उन्होंने कहा मैं कोरिया की बेटी हूं और आप लोगों के बीच में खुद को देखकर बहुत खुश नसीब समझती हूं साथ ही उन्होंने कहा की मुझे भी अभिभाजित कोरिया के सेवा का अवसर मिला है जिसे मैं पूरा करूंगी।

भावुक हुए भईयालाल बोले मेरी जनता ही मेरे जय और विजय,,

नामांकन रैली बावत आयोजित आमसभा में अपने समर्थन और लोकप्रियता के मद्देनजर बड़ा जनसैलाब और लालों के लाल भईया लाल के विजय उद्घोष सहित जयकारों के बीच आमसभा के मंच पर पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े भावुक मुद्रा में आ गए और अपने दोनो पुत्रों की कमी की बात करते हुए कहा की मेरे दोनो पुत्र जय विजय तो नही रहे पर जिस तरह आप सभी सम्माननीय जनता का प्यार मुझे मिला है मेरे जय विजय आप ही हैं।जिसके बाद आमसभा में उपस्थित 12 हजार से भी ज्यादा बड़ा जनसैलाब जैसे उनके जय विजय ही हों ऐसा माहौल निर्मित रहा।उन्होंने कहा जिला विखंडन,लूट मार,दलाली,जालसाजी और कोरिया रूपी एकजुट परिवार को छिन्न भिन्न करने वाली बैकुंठपुर विधायक को सबक सिखाना है और बैकुंठपुर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में भाजपा की सरकार बनाना है और पैरासूट की विदाई कराना है।

मीडिया के साथियों लबरा भूपेश को टेंपरेचर बता दीजिए,,40 दिन का बचा है राज,, डॉ रमन सिंह

नामांकन रैली पूर्व आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उपस्थित मीडिया और पत्रकारों से भूपेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा की इस जनसैलाब के टेंपरेचर से लबरा भूपेश को अवगत करा दीजिए की बस अब 40 दिन का और राज बाकी है, और चला चली की बेला बिस्तर बांध कर निकल जाने की तैयारी करलें।रमन सिंह ने कहा की भ्रष्ट भूपेश सरकार की विदाई तय है और इसे आप सभी छत्तीसगढ़ की जनता ने तय कर लिया है।जो आज के इस अपार जन समर्थन में साबित कर दिया है।उन्होंने कहा अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो. साथ ही भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की शराब घोटाला, कोयले की दलाली,करोड़ों का चावल घोटाला,गौठान के नाम पर 13सौ करोड़ का भ्रष्टाचार,जन घोषणा पत्र पर धोखा और गंगा जल की सौगंध से शराबबंदी जैसा झूठ ही इस कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की बरबादी रही है जिसका पूरी तरह खात्मा करने की जिम्मेदारी आप जनता की है।उन्होंने कहा तबादला एक्सप्रेस से पूरे अधिकारी कर्मचारियों का शोषण और पी एस सी घोटाला शिक्षित बेरोजगार युवकों के हक पर डांका जैसा घोर अत्याचारी भूपेश सरकार को हर वर्ग का एक एक मतदाता सबक सिखाने को तैयार है।आमसभा को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा की आज के इस सभा की भीड़ को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है की ये नामांकन रैली नही बल्कि विजय जुलूस है रमन सिंह ने बताया की मैं बैकुंठपुर की जनता को दिल के बहुत करीब मानता हूं जिस तरह भैयालाल को लालो के लाल का प्यारा शब्द यहां की जनता ने दिया है उसी तरह पूरे राज्य में चाउर वाले बाबा का नाम भी मुझे इसी बैकुंठपुर कोरिया से मिला जिसकी शुरुआत शैलेश शिवहरे ने की थी।उन्होंने कहा की बैकुंठपुर में जो भी विकास दिख रहा है वो भाजपा की सरकार और भैयालाल के कार्यकाल में हुआ है।जिला न्यायालय भवन,सड़क पुल,नगर पंचायत से नगर पालिका,जैसी बड़ी सौगातों से जिला विकसित हुआ है।उन्होंने कहा भैयालाल आपके साथ साथ भाजपा के भी लोकप्रिय और ईमानदार सेवक हैं।तत्पश्चात भाजपा और भैयालाल समर्थित जनों और उपस्थित दिग्गज भाजपाइयों द्वारा रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करते हुए भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े का नामांकन दाखिल कराया गया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button