मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा घेराव

रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदेश सरकार को घेरती रही है। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। “मोर आवास मोर अधिकार” को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा का घेराव करने निकली। जिसमें भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हितग्राही शामिल हुवे। भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। हालांकि, कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर विधनसभा तक पहुंच चुके थे। जिसको रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विधनसभा घेराव के पहले पिरदा के करीब बिजेपी ने जनसभा की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आदि ने शामिल थे।
भाजपा के विधानसभा घेराव को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने बीजपी से 2 सवाल पूछते हुए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। 16 लाख मकान के आंकड़े कहां से आ गए? जबकि 7 लाख बचा है। भाजपा बताए कि हमारे सर्वे से सहमत है या नहीं? नए हितग्राही को मकान का लाभ मिलना चाहिए की नहीं। भाजपा भ्रम फैलाने का काम कर रही है। भाजपा जो फॉर्म भरवा रही है। उसकी सूची दे दे। भाजपा सिर्फ हल्ला करती है।