भुमिका साहू ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल में टाप
लखनपुर -भुमिका साहू ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल में टाप- लखनपुर बजार पारा निवासी भुमिका साहू ने लखनपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 86% लाकर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भुमिका साहू ने कक्षा दसवीं में भी 98% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था । भुमिका साहू सुरेन्द्र साहू की पुत्री है। भुमिका साहू आगे सीए की पढ़ाई करना चाहती है। भुमिका साहू कि पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर,अचिवर पब्लिक स्कूल लखनपुर से कि थी। भुमिका साहू ने अपने सफलता का श्रेय अपने स्कूल के सभी शिक्षकों और माता पिता को दिया है। भुमिका साहू द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनेक लोगों ने बधाई दिया है । उल्लेखनीय है कि भुमिका साहू शुरू से ही सभी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त की है। भुमिका साहू द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रथम आने पर इस पास के लोगों में हर्ष व्याप्त है।