छत्तीसगढ़
कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए “भूपेश है तो भरोसा है”और “हितग्राही कार्ड अभियान” का शुभारंभ
खंडगवा। एमसीबी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए “भूपेश है तो भरोसा है”और “हितग्राही कार्ड अभियान” का वरिष्ठ कांग्रेस जन और युवा साथियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया व वार्ड वासियों के बीच पहुंचकर हितग्राही कार्ड भरवाया। जिसमें प्रमुख रुप से सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाफिज मेमन विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित शर्मा सरपंच पति सुखित अगरिया जनपद सदस्य शिव चंदर अमजद खान उत्तम पांडे दीपक पांडे राजेश यादव राम विशाल श्रवण सिंह मोहसिन खान बाबुल भाई उत्तम प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।साथ ही कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की ।