छत्तीसगढ़

आम जनता तक प्राथमिकता से बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रही भूपेश सरकार – गुलाब

विधायक कमरो की पहल पर बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु 1 करोड़ 41 लाख रूपए मंजूर

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक मूलभूत बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्र के विकास के लिए जब भी प्रदेश सरकार से जितनी राशि की मांग की गई है, उससे दो गुना बढक़र राशि मंजूर की गई है।यही वजह है कि विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी आज तक आड़े नहीं आई है। उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कही। बता दें कि विधायक कमरो की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 23 बहुप्रतिक्षित बुनियादी विकास
कार्यों के लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 41 लाख रूपए की बड़ी राशि को मंजूरी प्रदान की गई है। जिन विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है उसमें विकासखंड
मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत परसगढ़ी में उप सरपंच के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत शंकरगढ़ में देवन घर की ओर सीसी रोड निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत कछौड़ स्थित नाका में शेड निर्माण 2 लाख, ग्राम पंचायत ताराबहरा के ग्राम बैरागी में चतुर्वेदी घर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत साल्ही के कर्मंघोंघा में सौदर्यीकरण कार्य हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत चैनपुर में नाका के पास शेड निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत भल्लौर के बिहीडांड पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत हस्तिनापुर में पंचायत भवन के सामने इंटरलाकिंग 7 लाख, ग्राम पंचायत चनवारीडांड के मलाई भट्टा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम पंचायत पेण्ड्री में आनंद राय घर के पास सीसी रोड निर्माण 5 लाख एवं ग्राम पंचायत साल्ही में विद्युत स्ट्रीट लाईट फिटिंग कार्य हेतु 5 लाख, विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत तोजा में कंकाली माता मंदिर के पास सीढ़ी निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत धोवाताल के ग्राम बरेल व ग्राम पंचायत डोम्हरा में हाईस्कूल का अहाता निर्माण 5-5 लाख, ग्राम पंचायत जनकपुर स्थित नवीन महाविद्यालय में शेड निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत हरचोका के घोरधरा बस्ती में सीसी रोड निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत भगवानपुर के भेड़ाधार नाला में स्टाप डेम निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत
मसर्रा में पंचायत भवन मार्ग में सीसी रोड निर्माण 6 लाख, विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत स्थित नवीन कॉलेज में सायकल स्टैण्ड निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत कैलाशपुर में नाली निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत चकडंड के कन्हैया पारा में सीसी रोड निर्माण 4 लाख, सोनहत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शव वाहन हेतु 6 लाख एवं बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत रटगा अंतर्गत ग्राम डोंगरीपारा में जगरनाथ घर तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु राशि मंजूर किए जाने पर विधायक कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button