उप राष्ट्रपति के अपमान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी का फूंका पुतला
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।भारतीय जनता द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को एक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति माननीय जगदीप धनखड़ की नकल उतारी वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मिमिक्री विडियो के बनाये जाने को प्रोत्साहित करने जैसा अशोभनीयकृत कर देश को अपमानित किया गया जिसको लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के नेतृत्व् मे कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश्वर मिश्र, मनेन्द्रगढ़ के मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल,विनोद गुप्ता, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित् किया वंही इस पुतला दहन मे संजय गुप्ता, रामधुन जायसवाल, आकाश दुआ,गंगा यादव , आशीष मजूमदार, अखिलेश ,नितेश मेघानी, कमलेश पाण्डेय,धीरेन्द्र विश्वकर्मा,मनीष सिंग,डाक्टर हरी सिंग, दीपक देवांगन,मनोज केशरवानी,चन्दन सिंग,अजय विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, रवि सिंह,प्रखर जायसवाल,इरशाद अहमद,आनंद ताम्रकार, अर्जुन सोनी, वारिश खान,बिलाल ,ललित केशरवानी, अमित चंदेल ,श्रीमती गीता पाशी ,प्रवीण सिंह,पूजा घोषाल, अलका विश्वकर्मा , शकुंतला जिला,स्वती मिश्रा,पूजा वर्मन, सुनैना विश्वकर्मा,मीनू सिंग सहित पार्टी के जेष्ठ ,श्रेष्ठ सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे तथा आज के पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री महेंद्रपाल सिंग ने किया।