छत्तीसगढ़
भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा मंडलो के प्रभार परिवर्तन किया
मनेन्द्रगढ़ । एम सी बी।भारतीय जनता पार्टी जिला मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरि भरतपुर मे संगठन जिला प्रभारी श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ विगत जिला समन्वय समिति बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी की उपस्थिति में मंडल के प्रभार परिवर्तन किया गया । राधेश्याम अग्रवाल – खड़गवां, जनार्दन साहू – चिरमिरी, मुकेश जायसवाल – हसदेव, संजय सिंह – नागपुर, श्री दुर्गाशंकर मिश्रा – केल्हारी, वीरेन्द्र सिंह राणा – मनेन्द्रगढ़, दृगपाल सिंह – जनकपुर, अशोक सिंह – कुंवारपुर, श्रीमती राजकुमारी बैगा – कोटाडोल को बनाया गया है, जिसमें 04.07.2023 को मंडलों में आयोजित ‘सम्मेलन’ में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मंडल की भावी योजना – कार्यक्रमों का करने का निर्देश दिया गया
उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।