हसदेव मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने अपना जन्मदिन शाला के बच्चों को न्योता भोज देकर मनाया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। संकुल केन्द्र झगराखाण्ड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, झगराखाण्ड में हसदेव मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने अपना जन्मदिन शाला के बच्चों को न्योता भोज देकर मनाया। इस कार्यक्रम में शासन की मंशानुरूप बच्चों को स्वादिष्ट एवं सुरुचिपूर्ण भोजन कराया गया। एमसीबी जिला के हसदेव मंडल झगड़ाखांड शक्ति केंद्र में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में सौरव गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष के द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर शाला के सभी छात्र-छात्राओं को न्योता भोज के रूप में जीरा राइस, छोले की सब्जी, दाल फ्राई, पापड़, सलाद, एवं मीठे के रूप में खीर, परोसा गया ।इस कार्यक्रम में विकाश मिश्र अभियंता नगर पंचायत झगराखांड के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता , उमेश जयसवाल पार्षद वार्ड नंबर 10, श्रीमती कमल गुप्ता पार्षद वार्ड नंबर 3, खुनेश्वर पार्षद वार्ड नंबर 7, देवनारायण सिंह पूर्व एल्डरमैन, दीपक देवांगन सोशल मीडिया संयोजक, कार्तिक मौर्या बूथ अध्यक्ष, प्रहलाद कुमार बूथ अध्यक्ष ,राजू गावस्कर बूथ अध्यक्ष,द्वारिका यादव बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता दान बहादुर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, दिनेश गुप्ता , भगवान दास, बाबूलाल चौधरी, भानु घोष जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा, धीरज चतुर्वेदी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,विनोद श्रीवास , नानगुलु , सुशांत चक्रवर्ती ,जितेंद्र ,अजय सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताएं भी उपस्थित रहे।इन सभी के साथ-साथ विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, रामानुज तिवारी,श्रीमती कावेरी सिंह , श्रीमती वंदना सिंह एवं संकुल समन्वयक कंचन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यालय एवं समाज में मेलजोल बढ़ता है एवं दोनों मिलकर समाज में शिक्षा के प्रसार में महती भूमिका निभा सकते है। विद्यालय प्रबंधन एवं संकुल की ओर से आज के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया ।