बुथ् को मजबूत बनाने में भाजपा का फोकस, शुरू किया बूथ सशक्तिकरण अभियान
जिले के सभी बूथ को कार्यकर्ता बनाये मजबूत
मनेन्द्रगढ़ । (Manendragarh )एम सी बी! इस साल के अंत मे छग में होने वाले विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य प्राप्त करने भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही है ।
इसी कड़ी में भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय मे स्थित गुजराती भवन में बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला व मण्डल टीम की कार्यशाला मे मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरि- भरतपुर जिला संगठन प्रभारी श्रीमती उधेस्वरी पैकरा, पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले, बूथ सशक्तिकरण के प्रदेश सदस्य रामलखन पैकरा, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, भरतपुर विधान सभा प्रभारी रितेश गुप्ता ,जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेणुका सिंह की उपस्थिति तथा बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के छाया चित्र मे पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला प्रारम्भ किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष द्वारा अध्य्क्षीय उदबोधन मे कहा कि जिले के साथ ही हमारी मंडलों में बूथ सशक्तिकरण अभियान की टीम का गठन हो चुका है ।
इस टीम को प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिए गम्भीरतापूर्वक कार्य करना है । मजबूत बूथ ही हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा । भूपेश बघेल सरकार के 36 झूठे वादों को भी जनता को याद दिलाये । आगामी 2023 में जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने तैयार है । भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य हासिल करने भारतीय जनता पार्टी एक-एक बूथ को मजबूत करने की रणनीति बना कर आगे बढ़ रही है | भाजपा का पूरा फोकस प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने में है | जिसके लिये भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान आरंभ किया है | वंही संयोजक राम लखन पैकरा ने कहा की ये चुनावी रणनीति है बूथ को मजबूत और सशक्त बनाना है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के द्वारा दिया गया कार्य हम सभी को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए जिस तरह से उपर सिढी से पानी डाला जाता है तो निचे तक धूल जाता है ठीक उसी तरह से जिला से मंडल के कार्यशाला होता है और आप सभी ईमानदारी से कार्य करते है तो पंच से लेकर प्रधानमंत्री का चुनाव मे आप कभी नही हार सकते। कार्यशाला को प्रशिक्षण देते हुए मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा कि बिना मजबूत बूथ के जीत नही हो सकती। हमे जिले के प्रत्येक बूथ में एक मजबूत टीम बनानी होगी। यह टीम राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी के हर कार्य को बूथ पर क्रियान्वयन करेगी । इन बूथों में काम कैसे करना है इस बात की जानकारी उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को दी गई वंही भरतपुर सोनहत विधानसभा के प्रभारी ने भी बताया कि *7820078200* *नम्बर पर मिस काल कर कोई भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकता है।* ऊपर दिए गए नम्बर पर मिस कॉल करने से सरल ऐप का लिंक आयेगा जिसमे अपनी जानकारी भरना है ।कार्यशाला मे मुख्य रूप से भरतपुर विधान सभा के प्रभारी रितेश गुप्ता ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान की बारिकियों को विस्तार से बताया | कहा कि प्रत्येक बूथ मजबूत हो, इसके लिये गंभीरता से पूर्ण प्रयास करने हैं | 31 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण के समस्त कार्य पूरा करना निर्धारित किया गया है | गठित बूथ समितियां क्रियाशील रहे, इसकी चिंता करनी हैं | बूथ समितियों का सत्यापन भी आवश्यक किया जाना है | बूथ के सशक्त होने का सीधा लाभ आसन्न चुनावों में मिल सकता है वंही संगठन प्रभारी उधेस्वरी पैकरा ने कहा टीम बूथ स्तर पर केन्द्र की योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से सीधा संपर्क करेंगी, साथ ही महिलाओं के बीच पहुँच कर राज्य की कांग्रेस सरकार की कुरीतियों को भी प्रमुखता से उजागर करने का कार्य करेंगी | वंही पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने बूथ सशक्तिकरण टीम को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बूथों में नए सदस्यों को भाजपा के विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करें । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन कि बात को बूथ में जनता के साथ बैठकर सुने व साथ ही बूथ की बैठक भी कर ले। केंद्र की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक हितग्राहियों तक पहुंचे और उसका लाभ मिले ये भाजपा कार्यकर्ता सुनिश्चित करें। वंही बूथ सशक्तिकरण अभियान एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रमुख रूप से जिला के पदाधिकारीगण, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं संयोजक,सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष , महामंत्री के साथ मंडलो की 5 सदस्यीय टोली आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित थे तथा कार्यशाला का संचालन महामंत्री रामलखन सिंह व आभार प्रदर्शन वीरेंद्र सिंह राणा ने किया |