भाजपा का सघन जनसपर्क जारी, मिला रहा भरपुर जनसमर्थन और आशीर्वाद, क्षेत्र के विकास मे बाधक बन रही कांग्रेस -श्याम बिहारी
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। मनेंद्रगढ़ विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का चिरमिरी मे सघन जनसंपर्क जारी है क्षेत्र के लोगों का मिल रहा जन समर्थन व आशीर्वाद वंही चिरमिरी क्षेत्र के गोदरीपारा, ठठेर दफाई,बी टाईप, माईनस मे डोर टू डोर जन कार्यकर्ताओ के साथ जारी है साथ ही क्षेत्र मे नुक्क्ड़ सभा भी ली जा रही जिसमे मनेन्द्रगढ विधान सभा के प्रत्याशी व पुर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने नुक्कड सभा कर कांग्रेस के कार्यकाल को मफिया राज बताया और मनेन्द्रगढ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल के तानाशाह को सभा के माध्यम से जनता के बीच रखा जो पूरे पांच साल कांग्रेस के विधायक ने कोल मफिया राज बनाया हुआ था वंही श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश सिंह को चिरमिरी के विकास मे विघ्न डालना बताया उन्होंने कहा कि रमेश चन्द्र सिंह कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी है वो अपने वकालत के दम पर चिरमिरी के निर्माण कार्यो पर स्टे लगवाने का काम करते थे और अब देखो विधि का विधान की रमेश चन्द्र सिंह चिरमिरी की जनता से वोट देने की मांग कर रहे है!
चिरमिरी आज विकास से बहुत पीछे है विकास के मामले पर इसका मुख्य कारण रमेश सिंह वकिल है कांग्रेस पार्टी ने इन्हे प्रत्याशी क्या बनाया ये तो चिरमिरी के मुरिद हो गये है ।