तीन बिंदुओं पर जनहित मांगों के लिये भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य ने सौंपा ज्ञापन

केल्हारी। (कृष्णा वस्त्रकार) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय केल्हारी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को तीन बिंदुओं की जनहित मांगों के लिये ज्ञापन सौंपा। एमसीबी जिले के भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य और भाजयुमो मण्डल केल्हारी द्वारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष परमानंद यादव की सहमति और जिला अध्यक्ष भाजयुमो सुशील सिंह के परामर्श से केल्हारी क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर तत्काल निराकरण की मांग किया गया हैं। तीन बिंदुओं की मांग के संबंध में भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की अनुभाग केल्हारी अंतर्गत जनहित के लिये तीन बिंदुओं पर मांग की गई है। पहला यह है की अनुभाग केल्हारी मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र को हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्राप्त मिला है। यहां के कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी संलग्नीकरण का लाभ उठाकर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा दे रहे हैं जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह ने संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित आदेश कर तत्काल प्रभाव से संलग्नीकरण पर रोक लगाया था बावजूद इसके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त आदेश का परिपालन नहीं हो पाया है। अतः भाजयुमो मांग करती है की केल्हारी को उसका अधिकार और हक उसे मिलना चाहिए।
दूसरी मांग यह है कि केल्हारी अनुभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना में शामिल ग्राम पंचायतों में योजना से संबंधित ठेकेदारों के द्वारा लापरवाही बरतने व उदासीनता रवैया अपनाने के कारण अधिकांश ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई पंचायतों में पानी की सप्लाई बंद है और छह माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक चालू नहीं हो सका है जिसके संबंध में भाजयुमो ने मांग किया है कि मोदी सरकार के मंशा अनुरूप सभी घरों को प्रति दिवस 55 लीटर पानी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत मिल सके, इसके लिए केल्हारी अनुभाग जे जे एम के लाभार्थी और ग्राम पंचायतों की जांच कर योजनानुसार क्रियान्वयन हो और प्रत्येक घरों में इसका लाभ मिल सके। तीसरी मांग यह है की केल्हारी अनुभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत पसौरी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और प्राथमिक पाठशाला पहुंच सड़क मार्ग में निर्मित नाली और नहर निर्माण को जाम कर लिया गया है जिसके कारण सड़क में पानी जाम की स्थिति हो जाती है चूंकि प्राथमिक पाठशाला के नव निहाल बच्चे भी उसी मार्ग से स्कूल पहुंचते हैं जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं वहीं किसानों को भी नहर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उक्त दोनों कार्यों को तत्काल सुव्यवस्थित कराया जाये।
भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से आग्रह किया है आपके माध्यम से उक्त तीनों मांग को तत्काल निराकरण हों अन्यथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजू भाई चेरवा, वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता संजय गुप्ता,रामनाथ तिवारी द्वय मण्डल महामंत्री रवि गुप्ता, कोमल मौर्य, उपाध्यक्ष कमलेश सोनहा, राहुल साहू, सन्तोष साहू, मंत्री भुनेश्वर काशी, सत्यनारायण काशी, केशव राहुल,राजकुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।