
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। भारतीय जनता युवा मोर्चा एमसीबी उपाध्यक्ष आनंद ताम्रकार एवं युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने, महेंद्र पाल एवं अन्य युवा साथियों के साथ मनेन्द्रगढ के वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सिंह के पुत्र मयंक सिंह का किया सम्मान।युवामोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग कंप्टीशन में एमसीबी जिले के मयंक सिंह ने गोल्ड जीता है। प्रतियोगिता में मयंक ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 8 से 13 अगस्त तक आयोजित की गई है। इसमें मयंक ने कुल 490 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया। भविष्य में आयोजित होने प्रतिस्पर्धा के लिए युवा मोर्चा ने शुभकामनाएं दी।