छत्तीसगढ़

एमसीबी प्रेस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित,12 यूनिट रक्त संग्रहित

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमसीबी प्रेस क्लब एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, एसडीएम लिंगराज सिदार एवं एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ वैशाली सिंह, बीएमओ डॉ. एसएस सिंह, डॉ. विकास पोद्दार, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, सत्येंद्र सिन्हा एवं पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार आदि उपस्थित रहे। शिविर में प्रात:10 बजे से ही युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया।

13 लोगों ने रक्तदान किया

26 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराया जिनमें ब्लड,शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच के पश्चात एसडीएम लिंगराज सिदार लक्ष्मीचंद केशरी,राजेश सिन्हा, राहुल द्विवेदी, सुनील शर्मा,अमित गोस्वामी,महेश साहू, सरवर अली, सतीश गुप्ता, विकास गोयल, लोकेश्वर गुप्ता, अशोक केशरवानी एवं अनीष गुप्ता 13 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. खरे ने कहा कि जिले में स्थित ब्लड बैंक और ब्लड स्टोरेज यूनिट में रक्त की कमी न हो इसके लिए निरंतर कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सदा आगे आकर रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की मदद होती है वहीं शरीर स्वस्थ्य रहता है। बीएसयू इंचार्ज सौमेंद्र मंडल ने कहा कि इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी ने कहा कि सभी के सहयोग से समय-समय पर क्लब के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल एवं सीएचसी मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में सेंट्रल हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.लवलेश गप्ता, स्टाफ नर्स विंशी सिंह,लैबक्रीशियन रूपेंद्र सिंह, पार्वती जायसवाल, सौमेंद्र मंडल बीएसयू इंचार्ज, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, आरबीएस के नोडल डॉ. अतिक सोनी, सीएचसी से लैब टेक्रीशियन निकेश गुप्ता, निशा एवं पार्वती जायसवाल के साथ पंजीयन में मो. सिद्दीक एवं प्रमेंद्र सिंह सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। पत्रकार नसरीन असरफी , मृत्युंजय चतुर्वेदी , विनोद तिवारी , मृत्युंजय  सोनी, राजेश सिन्हा, वरुण चक्रवर्ती, शुद्दुलाल वर्मा , धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सुनील शर्मा ,राहुल दुबे , अशोक श्रीवास्तव श्रीकांत शुक्ला महेश साहु, गुरदीप अरोरा, सरवर अली, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button