छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा गैस सिलेंडर व चूल्हा का लाभ मिला, दोनों ने मोदीजी को धन्यवाद दिया
मनेंद्रगढ़।एमसीबी। वार्ड नंबर 16 से श्रीमती सुखमती धुर्वे और सौम्या कुमारी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा गैस सिलेंडर व चूल्हा का लाभ मिला, दोनों ने मोदीजी को धन्यवाद दिया,इस अवसर पर भाजपा के जे के सिंह, डॉ.रश्मि सोनकर, मत्तू केवट,शिला उरांव, जनार्दन केवट उपस्थित थे ।