छत्तीसगढ़
फरमानिया फाऊडेन्सन द्वारा शा. कन्या पूर्व भा. शाला में बच्चों को ठंड से बचने के लिए इनर का वितरण

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। फरमानिया फाऊडेन्सन द्वारा शा. कन्या पूर्व भा. शाला में बच्चों को ठंड से बचने के लिए श्रीमती अनिता फरमानिया द्वारा इनर का वितरण किया गया ,इस अवसर पर प्रधान पाठक गोविन्द दास, रीता सेन, व अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे