छत्तीसगढ़
समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहने से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ- साथ शारीरिक विकास भी होगा-राजकुमार पांडे
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत बच्चों का हेल्थ चेकअप और सिकलिंग परीक्षण डॉक्टर प्रतीक सोनी(AMO) ,डॉक्टर श्वेता यादव (AMO), कुमारी निशा (Lt.), श्रीमती स्वर्णा त्रिवेदी (ANM) द्वारा किया गया , विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने भी परीक्षण करवाया l प्रशिक्षण का उद्देश्य समय पर बीमारी की पहचान कर उनका समय पर इलाज कर उसे पर नियंत्रण करना l विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार पांडे ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहने से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ- साथ शारीरिक विकास भी होगाl