परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर बेसिन से पानी बहाने का मामला तीनो के खिलाफ धारा 430 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध
कांकेर । फ़ूड इंस्पेक्टर राकेश विश्वास के मोबाइल का डेम में गिरने और उस मोबाइल को डेम वेस्ट वियर बेसिन से लाखो लीटर पानी को पम्प के माध्यम से निकालकर अपना मोबाइल निकालने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, इस सिलसिले में प्रशासन ने राजेश विश्वास फ़ूड इंस्पेक्टर,जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव पर एफआईआर दर्ज किया है।
पखांजूर के नायब तहसीलदार ने तीनों के खिलाफ थाना पखांजूर में मामला पंजीबद्ध कराया है,
पुलिस ने धारा 430 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है
बता दें फूड स्पेक्टर अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, अपनी महंगी महेंद्रा थार और साथ ही कमर में पिस्टल लगी हुई तस्वीर काफी वायरल हो रही है, राकेश विश्वास इंस्टाग्राम और बाकी सोसल मीडिया काफी सक्रिय है, एक रील जिसमे राकेश विश्वास ने खुद को खलनायक बताते हुए रील बनाया है लोगों द्वारा काफी वायरल किया जा रहा है।
इस मामले ने विपक्ष को एक मुद्दा दे दिया है वहीं सत्ता पक्ष इस मामले से अपने आपको दूर रखी हुई है।