छत्तीसगढ़

सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया

Ghoomata Darpan


मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा 15 सितंबर को, एमसीबी जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों में 5502 परीक्षार्थी होंगे शामिल छत्तीसगढ़  व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आगामी 15 सितंबर को आयोजित छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा एमसीबी जिले के 22 परीक्षा केन्दों में जिले के कलेक्टर श्री डी.राहुल वेंकट के संरक्षण में व्यापम के निर्देशानुसार आयोजित होगी, जिसमें एमसीबी जिले के 5502 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट ने डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे उनके सहयोग के लिए अजय टोप्पो कार्यालय कलेक्टर से इस कार्य में संलग्न हैं तथा अग्रणी महाविद्यालय एमसीबी की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है जो प्रशिक्षण एवं परीक्षा संचालन एवं सम्पन्न कराने का दायित्व निर्वहन करेंगी। समन्वयक डॉ. विश्नोई द्वारा नियमानुसार इस परीक्षा के लिए 04 सहायक समन्वयक एवं 22 केन्द्राध्यक्ष, 22 पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है। नोडल अधिकारी द्वारा भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा बल उपलब्ध कराने हेतु नोडल एवं समन्वयक के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। समन्वयक डॉ. विश्नोई द्वारा सहायक समन्वयक श्री अजय कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, सहायक समन्वयक श्री सुशील कुमार तिवारी, श्री कमलेश पटेल, श्री सुशील कुमार छात्रे की उपस्थिति में दिनांक 11.09.2024 को सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इससे पूर्व प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिनांक 04.09.2024 को नोडल अधिकारी प्रीतेश राजपूत के उपस्थिति में प्रदान किया गया था। डॉ. विश्नोई ने परीक्षार्थियों के लिए बताया कि परीक्षा का प्रवेश-पत्र व्यापम की वेबसाइट में अपलोड हो गया है, जहाँ से परीक्षार्थी प्रिंटआउट ले सकते हैं। यह परीक्षा 15 सितंबर, रविवार को मध्यान्ह 12.00 बजे से 2.15 बजे तक आयोजित है, परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेगें। 01 दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों की जानकारी अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कर लेने से अभ्यर्थियों को सुविधाजनक रहेगा। क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने के पन्द्रह मिनट पश्चात् अर्थात् 12.15 बजे से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अतः परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु परीक्षार्थी अपने साथ व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं अपना एक अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि इनमें से कोई एक लेकर आना अनिवार्य होगा। प्रवेश-पत्र की व्यापम कॉपी केन्द्र में जमा करना अनिवार्य है अतः प्रवेश पत्र के दोनों भाग- परीक्षार्थी कॉपी एवं व्यापम कॉपी लेकर आवें। परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के मोबाईल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्णतः मना है। परीक्षार्थी परीक्षा उपरान्त उत्तरपुस्तिका की कार्बन कॉपी और प्रश्नपुस्तिका अपने साथ ले जा सकेंगे। डॉ. विश्नोई ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जिले में पाँच स्थानों – कलेक्ट्रेट कार्यालय, समन्वयक केन्द्र शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अजजा) मनेन्द्रगढ़ में हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है जहाँ से परीक्षार्थी सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पूर्व अंतिम प्रशिक्षण एवं समन्वयक कार्यालय को प्राप्त गोपनीय सामग्री वितरण के कार्य में श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री सुनीत जाँनसन बाड़ा, श्रीमती मीना त्रिपाठी, कु. साधना बुनकर, श्री सतीश सोनी एवं श्री प्रदीप कुमार मलिक का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. विश्नोई एवं श्री सुशील तिवारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंत में अजय कुमार मिश्रा सहायक समन्वयक द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button