विद्यायक एवं कलेक्टर के हाथों मिला प्रमाण पत्र दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य किया जा सकता है प्राप्त – कलेक्टर
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी / राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोज़गारी भत्ता योजना के अन्तर्गत एमसीबी ज़िले के भरतपुर सोनहत क्षेत्र के कुल 66 शिक्षित युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पात्र हितग्राहियों को भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में बेरोज़गारी भत्ता स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के द्वारा 1 अप्रैल से दो महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोज़गारी भत्ता योजना प्रारंभ किया गया है। प्रशासन दोनों कार्य तेजी से कर रही है। बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ उठाकर आप लोग आगे बढ़ सकते हैं। कोई युवा आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, पुस्तक कापी ख़रीदना है या कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये यह बहुत लाभदायक योजना है। योजना का लाभ उठाते हुए और दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
विधायक श्री कमरो ने कहा कि आप सभी युवा देश के भविष्य हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य का पीछा करते करते आज मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ।आप सभी को मैं भत्ता स्वीकृत होने पर बधाई देता हूँ। अपना भी एक लक्ष्य होना चाहिए। आपको भी लगातार अपने लक्ष्य का पीछा करना है। हमारी सरकार बनने के बाद एमसीबी ज़िला बन गया। नागपुर में उप तहसील बन गया, कॉलेज खुल गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। केल्हारी में तहसील और एसडीएम कार्यालय के साथ हॉस्पिटल भी खुल गया। हमारी सरकार आम जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार है। अभी भी जिन लोगों का बेरोज़गारी भत्ता आवेदन नहीं हो पाया है उनको भी आवेदन करने के लिये प्रोत्साहित कीजिए। छत्तीसगढ़ सरकार योजनाओं के माध्यम से सभी लोगों तक पहुँचने का कर रही है। लेकिन फिर भी अगर किसी युवा साथी को पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी मदद करने को तैयार हूँ।
इस अवसर पर प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर,जनपद अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सीईओ मनेंद्रगढ़ रघुनाथराम, बीईओ मनेंद्रगढ़ सुरेन्द्र जायसवाल,जेल विजिटर अभिषेक वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व युवा उपस्थित थे।